Without onions we cannot even imagine a lot of things in the kitchen. It is an integral part of many of our spicy favorite dishes. But onion is not only an integral part of the skincare and haircare routine of many people. In an interview to a famous fashion magazine, the beautiful Bollywood actress Sarah Ali Khan revealed the secret of her beauty. You may be surprised to know that she uses onions to take care of her hair and skin.
प्याज के बिना हम रसोई में बहुत सारी चीजों की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। हमारे कई सारे मसालेदार पंसदीदा व्यंजनों का ये अभिन्न हिस्सा है। पर प्याज सिर्फ खाने का ही नहीं बल्कि कई लोगों के स्किनकेयर और हेयरकेयर रूटीन का भी अभिन्न हिस्सा है। एक फेमस फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड की खूबसूरत अदकारा सारा अली खान ने अपनी खूबसूरती का राज बताया। आपको जानकर हैरानी हो सकती हैं, कि वो अपने बालों और स्किन की देखभाल के लिए प्याज का इस्तेमाल करती हैं।
#Saraalikhan #Beautysecret #Sarabeautysecret